शनिवार, 21 मई 2011

पहेली - 5


आप सभी का स्वागत है एक नयी पहेली में,

नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं ?



जवाब देने का अन्तिम समय सोमवार शाम 07.00 बजे तक होगा।

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? उस राज्य का या शहर का नाम को अधूरा जवाब माना जायेगा। अपने जवाब के समर्थन में आप कोई लिंक देना चाहते है तो आप दे सकते है पर उसे आपका जवाब नहीं माना जाएगा जगह का नाम लिखने को ही जवाब माना जाएगा

जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व रोचकता बनाये रखने के लिये ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

पहेली के लिए नियम इस प्रकार होंगे _


1- यह पहेली केवल मनोरंजन और थोडे बहुत ज्ञानवर्धन के लिये है। पहेली में आपके सामने एक चित्र होगा जो भारत में कहीं का भी हो सकता है।


2- आपको बताना होगा उस चित्र में दिख रहे स्थान का क्या नाम है और वो कहाँ पर स्तिथ है अर्थात उस राज्य का क्या नाम है। जरूरत होने पर हिंट भी प्रकाशित किया जाएगा।


3- पहेली का प्रकाशन हर शनिवार प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा। जवाब देने का अन्तिम समय सोमवार शाम 07.00 बजे तक होगा।


4- पहेली के परिणाम की घोषणा मंगलवार शाम 7.00 बजे की जाएगी।


5- समयसीमा के बाद प्राप्त होने वाले जवाबो को प्रकाशित तो किया जाएगा पर परिणामो मे शामिल नहीं किया जाएगा।


6- आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों। है, समयसीमा से पूर्व सही और गलत दोनों तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते है


7- टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व रोचकता बनाये रखने के लिये ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं.


8- यदि आप दिखाये गए चित्र के विषय मे कोई जानकारी रखते है तो अन्य पाठको से साझा करे


9- किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजक का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा


10-
यदि आप किसी तरह का कोई सुझाव देना चाहते है तो आपका स्वागत है

11 टिप्पणियाँ:

विजय कर्ण ने कहा…

Shree Dwarkadhish Temple

Dr.Ajmal Khan ने कहा…

Dwarkadhish Temple Dwarka gujrat india.

pryas ने कहा…

यह "द्वारकाधीश मंदिर" है जो कि द्वारका (गुजरात) में स्थित है. यह भगवान श्री कृष्ण जी का मंदिर है.

उसमान जी,
आपने जो चित्र ऊपर दिया है उसमें साफ-साफ मंदिर का नाम लिखा है. हालांकि ये गुजराती भाषा में लिखा है और उलटा लिखा है लेकिन पढा जा सकता है.

डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा…

पता नहीं कहाँ का है पर मंदिर है

सुज्ञ ने कहा…

द्वारकाधीश टेम्पल, द्वारिका, गुजरात

Basant Sager ने कहा…

द्वारकधीश मंदिर, द्वारका , गुजरात

Basant Sager ने कहा…

द्वारकधीश मंदिर ही लगता है पर पक्का नहीं है ....

ओशो रजनीश ने कहा…

मंदिर है पर पता नहीं कहाँ का है , जवाब आने पर ही पता चलेगा

Darshan Lal Baweja ने कहा…

सोमनाथ मंदिर गुजरात

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

द्वारकाधीश मंदिर द्वारका, गुजरात

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

अहमदाबाद से लगभग 380 मिलोमीटर दूर है

एक टिप्पणी भेजें