नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं ?

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? उस राज्य का या शहर का नाम को अधूरा जवाब माना जायेगा। अपने जवाब के समर्थन में आप कोई लिंक देना चाहते है तो आप दे सकते है पर उसे आपका जवाब नहीं माना जाएगा । जगह का नाम लिखने को ही जवाब माना जाएगा ।
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व रोचकता बनाये रखने के लिये ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
पहेली के लिए नियम इस प्रकार होंगे _
1- यह पहेली केवल मनोरंजन और थोडे बहुत ज्ञानवर्धन के लिये है। पहेली में आपके सामने एक चित्र होगा जो भारत में कहीं का भी हो सकता है।
2- आपको बताना होगा उस चित्र में दिख रहे स्थान का क्या नाम है और वो कहाँ पर स्तिथ है अर्थात उस राज्य का क्या नाम है। जरूरत होने पर हिंट भी प्रकाशित किया जाएगा।
3- पहेली का प्रकाशन हर शनिवार प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा। जवाब देने का अन्तिम समय सोमवार शाम 07.00 बजे तक होगा।
4- पहेली के परिणाम की घोषणा मंगलवार शाम 7.00 बजे की जाएगी।
5- समयसीमा के बाद प्राप्त होने वाले जवाबो को प्रकाशित तो किया जाएगा पर परिणामो मे शामिल नहीं किया जाएगा।
6- आपका जवाब आपको यहां न दिखे तो कृपया परेशान ना हों। है, समयसीमा से पूर्व सही और गलत दोनों तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते है
7- टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व रोचकता बनाये रखने के लिये ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं.
8- यदि आप दिखाये गए चित्र के विषय मे कोई जानकारी रखते है तो अन्य पाठको से साझा करे
9- किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजक का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा
10- यदि आप किसी तरह का कोई सुझाव देना चाहते है तो आपका स्वागत है ।
14 टिप्पणियाँ:
राणकपुर जैन मन्दिर का मुख्य रंग मण्डप, राजस्थान
लगता है कोई मंदिर है !
दिलवाड़ा टेम्पल , माउन्ट आबू , राजस्थान
पुसकर मंदिर , राजस्थान
रणथंबोर का किला , राजस्थान
दिलवाड़ा मंदिर,
राजस्थान मे है
दिलवाड़ा मंदिर ,
माउन्ट आबू
राजस्थान
चलिये कम से कम एक पहेली तो शुरू हुई है
पता नहीं चल रहा है , उत्तर आने के बाद ही पता चलेगा
आगरे का लाल किला लगता है
लगता तो दिलवारा मंदिर है जो माउंट आबू मे है ...
पक्का वही है !
पहेली के शुभारंभ के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ
आपका हिंदी ब्लॉग जगत में स्वागत है .आपका लेखन सदैव गतिमान रहे ...........मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.....
जवाब तो नहीं पता , कोसिश करते है शायद मिल जाए
एक टिप्पणी भेजें